बसंत पंचमी पर होंगे विविध आयोजन
उदयपुर। बसंत पंचमी पर मंगलवार को विविध आयोजन होंगे। जहां अबूझ मुहूर्त के रूप में विभिन्न समाज- संगठनों के सामूहिक विवाह आयोजन होंगे वहीं स्कूुलों में विद्या की दात्री के रूप में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी।
बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहनने का रिवाज है। इस दिन से गर्मी का आरंभ तथा सर्दी का समापन माना जाता है। स्कूलों में मां वागेश्वरी की पूजा अर्चना की जाएगी।
ब्रह्यभट्ट (राव) समाज
सेवा सामर्थ्य संस्थान के तत्वावधान में ब्रह्यभट्ट (राव) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन मण्डफिया स्थित सांवरिया धाम पर होगा। संस्थान के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र राव ने बताया कि सम्मेलन में तुलसी-सालिगरामजी विवाह के साथ समाज के 24 युगल जोडो़ं का विवाह होगा। विवाह में सम्मिलित हाने वाले जोडो़ं के परिजनों व दूल्हा-दुल्हनों को कुछ भी नहीं लाना है। समस्त व्यवस्था आयोजकों की ओर से की जा रही है। ब्रह्यभट्ट (राव) समाज का यह पहला सामूहिक विवाह है जिसमें 24 जोडे़ सम्मिलित हो रहे हैं।
राजपूत समाज
राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग द्वारा 4 फरवरी बसंतपंचमी को हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला रावजी का हाटा में होने वाले बीसवें सामूहिक विवाह की तैयारियां अंतिम दौर में रहीं। प्रभारी जयसिंह पंवार ने बताया कि राजपूत युवा महासभा व महिला महासभा के कार्यकर्तागण उदयपुर नगर और संभाग के विभिन्न कस्बों व गांवो मे राजपूत समाज के सभी परिवारों के घरों में कंकू से स्वस्तिक बना कर व पीले चावल से निमंत्रित कर सामूहिक विवाह में भाग लेकर आयोजन को अपूर्व सफल बनाने के लिए सघन अभियान चला रहे हैं।
आयोजन में भीण्डर, गोगुन्दा, पसून्द, भीलवाडा़, राजसमन्द, वल्लभनगर व उदयपुर के छह जोडों का धूमधाम से विवाह करवाया जायेगा।