उदयपुर। स्वर्ण धातु से बनाई गई विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली को यूनिक वर्ल्ड् रिकॉर्ड्स बुक ने 2014 के संस्करण में दर्ज किया है। नाक के लौंग के आकार की इस केतली को उदयपुर के इकबाल सक्का ने बनाया है।
इस केतली में चाय निकालने की तूती, केतली पकड़ने के हेण्डल सहित ढक्कन है। केतली का आकार मात्र 2 मिमी है। इसमें एक बूंद चाय आ सकती है। यह प्रमाण पत्र यूनिक वर्ल्डक रिकॉर्ड्स बुक के मुख्य सम्पादक शब्बाबी मंगल की ओर से जारी किया गया है।