राजपूत महासभा संस्थान, सुथार समाज तथा कुमावत समाज के हुए सामूहिक विवाह
उदयपुर। ‘घोड़ी पे होके सवार.. चला है दूल्हा आज.. कमरिया पे बांधे तलवार.., अकड़ता है छैला मिली है ऐसी लैला कि जोड़ी है नहले पे दहला’ जैसी कुछ इन्हीं मधुर स्वर लहरियों के बीच बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह आयोजनों के तहत दूल्हों की बारात निकली।
बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर आज राजपूत महासभा संस्थाुन, सुथार समाज, कुमावत समाज पांचखेड़ा के सामूहिक विवाह आयोजन हुए।
राजपूत महासभा संस्थाान के सामूहिक विवाह प्रभारी जयसिंह पंवार ने बताया कि हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला रावजी का हाटा में हुए सामूहिक विवाह में भीण्डर, गोगुन्दा, पसुन्द, भीलवाडा, राजसमन्द, वल्लभनगर व उदयपुर के छह जोड़ों का विवाह कराया गया। सुबह 9.30 बजे वर-वधुओं की शोभायात्रा सुसज्जित घोड़ों व बग्गियों में हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला से निकली जो रावजी का हाटा स्थित समाज भवन के बाहर से होते हुए, नाइयों की तलाई, अमल का कांटा, आरएमवी चौराहा, काला जी गोराजी चौराहा, रंगनिवास होते हुए पुन: हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला पहुंची जहां दूल्हों के तोरण की रस्म अदा हुई। तत्पश्चात वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और पर्यावरण की रक्षा के लिये प्रतिवर्ष दो नीम के वृक्षों को लगाने का संकल्प किया। मुख्य अतिथि पंचायतीराज व ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया थे, जबकि अध्यक्षता डूंगरपुर नगरपालिकाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी ने की। समारोह में कटारिया ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।
राजपूत गौरव सम्मान से अलंकृत : सामूहिक विवाह में राजपूत समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं व समाज के लिये अनुकरणीय सेवाओं के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह में सुदर्शन सिंह भाटी उदयपुर, लोकेन्द्र सिंह पंचोली देवगढ़, श्रीमती कैलाशकुंवर राठौड़, नारायण सिंह चौहान, राम सिंह खींची, तेजसिंह सिसोदिया, श्रीमती यशोदाकुंवर हाडा व श्रीमती सुशीला राठौड़ को पंचायतीराज व ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अमृत महोत्सव सम्मान : राजपूत समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के सक्रिय वरिष्ठ समाजजनों को सम्मानित किये जाने के क्रम में नन्दकुमार सिंह सिसोदिया, मदनमोहन सिंह राजवंशी, देवीसिंह तंवर, शंकर सिंह मौर्य, लाजपत सिंह सिसोदिया व राधाकृष्ण राठौड़ को ‘अमृत महोत्सव सम्मान’ के तहत अतिथियों ने शॉल, उपरणा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं का सम्मान : प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के तहत गार्गी कुंवर भाटी, नेहा चौहान, हिमांशी चावड़ा, गौरव सिंह भाटी, सौरभ सिंह भाटी, नागेंद्र सिंह तंवर, रिया सांखला, विशाल चौहान, कनिका चौहान, मनीषा राठौड़, रवि राठौड़, चेतन पंवार, पूर्वा सौलंकी, पायल पंवार, अक्षयराज सिंह पंवार, विक्रम सिंह, नंदिनी सौलंकी, गिरधर सिंह राजपूत, यामिनी, सुरभि तंवर को अतिथियों ने उपरणा, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।