75 फीसदी परिणाम वाले हर विद्यालय को एमएलए कोटे से 50 हजार
उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि शिक्षा एवं संस्कार ही देश व समाज की तरक्की के आधार हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शैक्षिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करें।
वे मंगलवार को उदयपुर में रेजीडेन्सी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में आज भी विषय नहीं मिलने से मेधावी छात्राओं को अपनी इच्छा के अनुरूप आगे ब$ढने का मौका नहीं मिल पाता। सरकार के प्रयास रहेंगे कि वहॉ जरूरत के अनुरूप उन्हें विषयों की उपलब्धता वहीं के विद्यालयों में हो। कला के साथ ही वाणिज्य विषय को हर विद्यालय में अनिवार्य करने पर भी सरकार पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने अपने विधायक मद से ऐसी शालाओं को 50 हजार देने की घोषणा की जहां परिणाम 75 फीसदी या अधिक रहता है। यह राशि शाला के विकास पर व्यय होगी। इस मौके पर कटारिया, शिक्षा उपनिदेशक जे. पी. खण्डेलवाल, शिक्षाधिकारी कृष्णा चौहान, भरत मेहता सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिभावान 724 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जबकि 14 अन्य प्रतिभावान छात्राओं को इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार के चेक वितरित किये गए। संयोजन महेन्द्र तलेसरा व रंजना कोठारी ने किया।