उदयपुर। सुखाडि़या विश्व विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘गवरी 2014’ के दूसरा दिन हुई विभिन्नद प्रतियोगिताओं का छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फो लिया। इसमें एकल गायन, समूह नृत्य व लॉफ्टर शो में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल ने बताया कि हजारों छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में आयोजन में 27 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति आई. वी. त्रिवेदी, पूर्व सांसद भानु कुमार शास्त्री, छात्र कल्याण अधिष्ठाता दरियाव सिंह चुण्डावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
प्रतिभागियों ने फिल्मी नग़मों पर प्रस्तुतियां देकर दर्शक छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इनमें दमादम मस्त कलंदर, कालियो कूद पड्यो मेला में, सुन रहा है ना तू, नन्दलाल छेड़ गयो रे, जिन मेरा दिल लुटिया, हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिन्दगी में अन्य कई नग़मे शामिल थे। सांस्कृतिक सचिव पंकज परमार ने बताया कि कल एकल नृत्य (वेस्टर्न), समूह गायन व मिस्टर व मिस गवरी 2014 आदि प्रतियोगिताएं होगी।
दूसरे सत्र की शुरूआत भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा ने की जिनके साथ गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के अंकित अग्रवाल, टेक्नो एन.जे.आर. के शेखर व्यास, अरावली मिनरल्स के सुनिल लुणावत, सोजतिया क्लासेज के महेन्द्र सोजतिया व सीए राहुल बड़ाला आदि मौजूद थे।
निर्णायक मण्डल में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी कला का लोहा मनवा चुके कलाकारों को शामिल किया गया था। लॉफ्टर शो में प्रतिभागियों ने खचाखच भरे सुखाड़िया सभागार को खूब हंसाया व गुदगुदाया। छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल राँका ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा, दिलीप जोशी, छात्र नेता सूर्यप्रकाश सुहालका, विरेन्द्र सिंह सिसोदिया, अजयपाल सिंह चुण्डावत, दीपक शर्मा, दीपक मेघवाल, गौतम कुमावत, मुकेश जोशी, कुलदीप सिंह बेदला आदि छात्र नेता मौजूद थे।