सौ से अधिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार को लगाई गई तकनीकी प्रदर्शनी में विभिन्न संकायों के छात्रों ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।
मुख्य अतिथि पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक इन्द्रजीत सिंघवी व पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के प्राचार्य प्रो. तनवीर अहमद भी उपस्थित थे।
इलेक्ट्रिकल संकाय के विभिन्न प्रोजेक्ट इस प्रदर्षिनी में प्रदर्शित किये गये जैसे वाटर लेवल इंडीकेटर, जनरेशन ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन, सोलर बेस्ड एसी एवं डीसी सिस्टम, वायरलैस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफर, डिजीटल फेज सलेक्टर इत्यादि थे। इनमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र जनरेशन ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का प्रोजेक्ट रहा। इस प्रोजेक्ट में छात्रों द्वारा हाइड्रो प्लांट से विद्युत उत्पन्न की गई तथा विभिन्न उपयोग हेतु विद्युत के ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को समझाया गया।
मैकेनिकल संकाय के विभिन्न प्रोजेक्ट इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये जैसे साईकिल वाटर पम्प, हाइड्रो टरबाइन, वुड कटर, हाइड्रोलिक जैक, सॉलर कार, जेसीबी, स्प्रिंग गन, इलेक्ट्रोमेग्नेआटिक जनरेटर, रोबोटिक आर्म इत्यादि थे। इनमें मुख्य आकर्षण सोलर कार व वुड कटिंग एवं ग्राइडिंग मशीन के प्रोजेक्ट रहे। सोलर कार सूर्य ऊर्जा द्वारा संचालित होती है। इसमें सोलर प्लेट की सहायता से सूर्य की किरणों को अवशोषित किया जाता है और उसकी शक्ति को कार की बैट्री में भेजा कर संग्रहित किया जाता है। इस कार को रिमोट कंट्रोल द्वारा संचालित किया जाता है।
इलेक्ट्रोनिक्स संकाय के विभिन्न प्रोजेक्ट इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये जैसे जीएसएम के आधार पर दुर्घटना नियंत्रित तंत्र, माइक्रोकंट्रोलर आधारित सोलर ट्रेकर इत्यादि थे। रसायन शास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए।