तीन दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आज से
उदयपुर। कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा, इसका उपचार संभव है लेकिन फिर भी जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। कैंसर की जांच के लिए एम. बी. हास्पिटल के सामने स्थित जागृति आर्थोपेडिक क्लिनिक पर कैंसर रेाग चिकित्सक डॅा. सचिन अर्जुन जैन के नेतृत्व में गुरुवार 6 से 8 फरवरी तक तीन दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जा रहा हैे।
डॉ. जैन ने बताया कि समय-समय पर जागरूकता एवं इसके लक्षणों की जांच कराकर कैंसर से बचा जा सकता है। तम्बाकू, सिगरेट,शराब का सेवन, फल और हरी सब्जियों के साथ व्यायाम की कमी कैंसर को आमंत्रित करती है। यदि आपका वजन कम हो रहा हो, थकान या बार-बार बुखार आता हो, गर्दन या जबड़े में दर्द हो, लगातार खांसी चलती हो, स्वर बैठ रहा हो,त्वचा पर तिल के आकार में परिवर्तन, कुछ भी निगलने में कठिनाई, अपच, असामान्य रक्तस्राव हो रहा हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर जांच करवाकर संभावित कैंसर रोग से बचा जा सकता है। जागरूकता एवं निशुल्क जांच के लिए लगाए जा रहे इस शिविर का डॉ. जैन ने अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की है।