उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) सचिव की कथित मनमानी एवं तानाशाही के विरोध में आज शहर के पत्रकारों को कलक्ट्रेट के समक्ष धरना देने पर मजबूर होना पड़ा। पत्रकारों का आरोप है कि भूखण्ड आवंटन में यूआईटी सचिव अपनी मनमानी कर रहे हैं। न्यायालय के आदेशों के बावजूद वे आवंटन प्रक्रिया त्वरित गति से नहीं निपटा रहे हैं।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनु राव के नेतृत्व में दिए धरने के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की एकता से अभी प्रशासन परिचित नहीं है। कलम के धनी को अपने हक के लिए सड़क पर आना पड़ गया, लोकतंत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। कपिल श्रीमाली ने कहा कि जिला कलक्टर को यूआईटी सचिव गुमराह कर रहे हैं। इस दौरान मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को समर्थन दिया।
अध्यक्ष मनु राव ने बताया कि पत्रकारों द्वारा न्यायालय से स्टे उठा भी लिया। इसके बावजूद यूआईटी आवंटन नहीं कर रही है। यूआईटी सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा एवं जिला कलक्टर से कई बार आवंटन का आग्रह किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरनास्थल पर प्रकाश मेघवाल, घनश्यामसिंह, अजय आचार्य, कुलदीपसिंह सोलंकी, अविनाश जगनावत सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। राव ने बताया कि यह सांकेतिक धरना तीन दिन तक रहेगा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्रमिक एवं आमरण अनशन किया जाएगा। बाद में जिला कलक्टर के नाम एडीएम सिटी मो. यासीन पठान को भी ज्ञापन दिया गया। राव ने बताया कि यह सांकेतिक धरना तीन दिन तक रहेगा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्रमिक एवं आमरण अनशन किया जाएगा।