यूआईटी कराएगी निर्माण
उदयपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात विभाग ने उदयपुर में प्रतापनगर में फ्लाई ओवर निर्माण तथा प्रतापनगर चौराहा से बलीचा गांव तक बायपास को फोरलेन में परिवर्तित करने को हरी झण्डी दी है।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि केन्द्री य विभाग से 4 फरवरी को राज्य सरकार के शहरी विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव को पत्र मिल गया है । गत माह महापौर फ्लाई ओवर के प्रस्तावित प्लान एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष आर. पी. सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात विभाग के डायरेक्टर जनरल सी. कण्डास्वामी, राजमार्ग प्राधिकरण के जनरल मैनेजर बी. एन. सहाय, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं यातायात विभाग के चीफ इंजीनीयर वीरेन्द्र कौल एवं अधीक्षण अभियन्ता जी. सी. माथुर से भेंट की थी। महापौर ने प्रतापनगर मुख्य मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव, आए दिन लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए उन्हें बताया कि काफी लम्बे समय से फ्लाईओवर की स्वीकृति मांगी जा रही है। उन्होंने बताया था कि प्रतापनगर मार्ग हवाई अड्डा जाने का मुख्य मार्ग होने से देश-विदेश से पर्यटकों की आवाजाही भी निरन्तर रहती है तथा यही से बलीचा बाइपास पर भारी वाहनों का आना-जाना चौबीसों घण्टे रहता है। क्षेत्रवासियों द्वारा आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं के चलते बायपास पर चलने वाले वाहनों के दबाव को कम करने के लिये फ्लाई ओवर की मांग निरन्तर की जाती रही है। महापौर ने उक्त अधिकारियों को शहरवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए उन्हें उदयपुर भ्रमण का निमंत्रण दिया है।