लक्ष्यराजसिंह एवं निवृत्ति कुमारी सिंह पहुंचे अतिथि के रूप में
उदयपुर। सुखाडि़या विश्ववविद्यालय के वार्षिकोत्सव गवरी-2014 में छात्र-छात्राओं के उत्साह का पारावार न रहा जब मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्ययराजसिंह मेवाड़ एवं उनकी पत्नीे निवृत्ति कुमारी सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान अंतिम दिन मिस्टर एंड मिस गवरी के आयोजन हुए। साहिल वानावत मिस्टर एवं दीक्षा जैन मिस गवरी 2014 चुने गए। लक्ष्यराजसिंह एवं उनकी पत्नी का विवाह के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
इससे पहले मिस्टर व मिस्टर-गवरी 2014 में पांच राउण्ड हुए जिनमें पहला ट्रेडिशनल, दूसरा इन्ट्रोडक्ट्री, तीसरा वेलेन्टाइन, चौथा वेडिंग व पांचवा प्रश्नोत्तरी राउण्ड था। बुधवार को एकल नृत्य (Folk, classical and western) समूह गायन आदि प्रतियोगिताएं हुईं। छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र कल्याण अधिष्ठाता दरियाव सिंह चुण्डावत, पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा, दिलीप जोशी, छात्र नेता सूर्यप्रकाश सुहालका, विरेन्द्र सिंह सिसोदिया, अजयपाल सिंह चुण्डावत आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल राँका ने बताया कि निम्न फिल्मी नग़मों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इनमें कमली-कमली, नगाड़ा संग ढोल बाजे, झुमा चुमा दे दे, साड़ी के फॉल से कभी मैच किया रे आदि नग़मे शामिल थे। तीन दिवसीय चले इस कार्यक्रम में बहुत सी प्रतियोगिताएं हुई। इनके निर्णय शुक्रवार को जारी किये जाएंगे। सांस्कृतिक सचिव पंकज परमार ने बताया कि कार्यक्रम में दीपक शर्मा, दीपक मेघवाल, राजेश गवारिया, विनोद शर्मा, गौतम कुमावत, मुकेश जोशी, अनिल गारू, नरेश जोशी, कुलदीप सिंह बेदला, प्रदीप शर्मा, अरविन्द शर्मा, गौरव शर्मा आदि छात्र नेता मौजूद थे।