कला संकाय के भवन का उदघाटन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के कला संकाय के नये भवन का उद्घाटन आज कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने विधिवत मंत्रोच्चारण एवं फीता काटकर किया।
कुलाधिपति प्रो. गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता विश्ववविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने हेतु शोध एवं इनोवेशन के कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता टीम भावना के साथ करें जिससे इसका नाम हो सके। कुलपति प्रो. सारंदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ राज्य का एक ऐसा विश्वइविद्यालय है जहा नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर अध्ययन, तकनीकी, अनौपचारिक, प्रौढ़ एवं चिकित्सा शिक्षा, प्रोफेशनल एवं विदेशी भाषा पाठ्यक्रम, वास्तु शास्त्र, संगीत पाठ्यक्रम, थियेटर एज्यूकेशन आदि का कार्य एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता सुमन पामेचा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मनोहर सिंह राणावत, प्रो. एन. एस. राव, डॉ. ललित पाण्डे्य, डॉ. आर. पी. सनाढ्य, डॉ. गिरीशनाथ माथुर, डॉ. बी. एल. फडि़या, डॉ. लक्ष्मीनारायण नंदवाना आदि उपस्थित थे।