छह माह तक बढ़ाया समय
उदयपुर। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विरोध में दो दिन तक हड़ताल पर रहने के बाद खाद्य व्यापारी गुरुवार को लौट आए। दो दिन तक कृषि उपज मंडी में जहां व्यापार बिल्कुल ठप रहा वहीं हम्मा लों के लिए बड़े मुश्किल से दिन निकले। प्रतिष्ठान खुलते ही हम्मालों के चेहरों पर खुशी लौट आई।
उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011 के तहत खाद्य पदार्थ व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिए मंगलवार को अंतिम दिन था। जो व्यापारी मंगलवार तक लाइसेंस नहीं ले सके या रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए, उन पर खाद्य विभाग की कार्यवाही होनी तय थी। इस बीच राजस्थान खाद्य व्यांपार संघ ने राज्यस्तरीय हड़ताल का आह्वान कर दिया जिससे उदयपुर में भी व्यापारी हड़ताल पर चले गए। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने इस मामले में पहल कर प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने एवं लाइसेंस लेने की अवधि छह माह यानी 4 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।