आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2014
मेवाड़ की प्रतिभाएं होंगी पुरस्कृत
उदयपुर। मेवाड़ संभाग की छिपी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें मार्गदर्शन देकर प्रतियेागी परीक्षाओं में स्थािन दिलाने के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ व अग्रणी कोचिंग संस्थान केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स प्रा. लि. द्वारा इस वर्ष फिर यंग जीनियस ऑफ मेवाड़ 2014 का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक होगी। यह पूर्णतया निशुल्क है। दसवीं के छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
परीक्षा का लाभ :
1. नकद पुरस्काएर : प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 5001/- रूपये, द्वितीय को 3001/- तथा तृतीय को 2001/- रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 25 सांत्वजना पुरस्कार व 40 प्रथम स्था न पर आने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
2. परीक्षा के आधार पर केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स प्राइवेट लि. द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कोर्सेज में 90 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
3. इससे विद्यार्थी संभाग स्तर पर अपने रैंक का आकलन कर पायेगा।
4. 4. विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर पाएंगे।
परीक्षा पेटर्न : यंग जीनियस ऑफ मेवाड़ 2014 परीक्षा कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिये होगी। परीक्षा ऑबजेक्टिव पैटर्न पर होगी। परीक्षा की अवधि ढाई घण्टे की होगी। विद्यार्थियों के लिए प्रश्न -पत्र में 50 प्रश्नष पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को उत्त्र ओएमआर शीट पर भरने होंगे। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों में होगा जिसमें विज्ञान, गणित तथा मानसिक योग्यता के 10वीं बोर्ड/NTSE स्तरर के प्रश्नव होंगे।
परीक्षा परिणाम – 20 फरवरी को परीक्षा परिणाम केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स के नोटिस बोर्ड तथा केम्ब्रिज की वेबसाइट www.cepl.ac.in पर उपलब्ध रहेगा।
4. विद्यार्थी फॉर्म प्राप्त करने तथा जमा कराने के लिए निम्न स्थानों पर उदयपुर में केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स शास्त्री सर्कल, चित्तौिड़गढ़ में सेन्ट्रल एकेडमी, सेंती, बांसवाडा़ में बीवीबी सी. सै. स्कूल, राती तलाई, डूंगरपुर में देव इन्फोटेक, डिस्ट्रिक्टि कोर्ट के सामने, नाथद्वारा में श्रीजी सायबर वर्ल्ड, बोम्बे मार्केट, राजसमंद में आलोक स्कूल, जावद बायपास रोड़ तथा सिरोही में सेन्ट पॉल स्कुल, अनादरा रोड़ संपर्क कर सकते हैं।