यूआईटी सचिव के खिलाफ पत्रकारों का धरना जारी
उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) सचिव की कथित मनमानी एवं तानाशाही के विरोध में शहर के पत्रकारों का कलक्ट्रेट के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। यूआईटी द्वारा कल एक दिन का समय मांगने के बाद आज वापस एक और दिन का समय मांगा। कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकारों ने सोमवार से क्रमिक अनशन व आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनु राव के नेतृत्व में दिए धरनास्थहल पर विभिन्न समाचार-पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑनलाइन मीडिया के पत्रकार मौजूद थे। राव ने बताया कि आज धरनास्थल पर शिवदल मेवाड़ के मनोज मेहता, मनीष मेहता, मुस्लिम महासभा, जन जागरण समिति, आदिवासियों की भूमि के अधिकारों के लिए लड़ने वाले रमेश नंदवाना, डीएस पालीवाल, जयंतीलाल मीणा, कर्मचारी नेता कमल बाबेल, मुस्लिम महासभा, बार के उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल आदि भी पहुंचे और पत्रकारों का समर्थन किया। वक्ताओं ने प्रशासन को शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई की चेतावनी दी।
यहां से सभी पत्रकार एडीएम सिटी मो. यासीन पठान को ज्ञापन देकर यूआईटी पहुंचे जहां सचिव की अनुपस्थिति में ओएसडी लालसिंह देवड़ा से बात की। उन्होंने पत्रकारों से सहानुभूति रखते हुए सचिव तक सारी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरनास्थल पर डॉ. रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली, संजय खाब्याु, क्लनब के पूर्व अध्यसक्ष अख्तरर हुसैन, ललित सोनी, अजय आचार्य, भगवान प्रजापत, अशोक सोनी, कुलदीपसिंह सोलंकी, अविनाश जगनावत, घनश्यामसिंह, रमेश भटनागर, चंचल सनाढ्य सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।