उदयपुर। बुद्धिजीवी वर्ग को पार्टी के साथ व्यापक रूप से जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी सीए प्रकोष्ठध द्वारा शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नए सभागार में कार्यशाला होगी। जावड़ेकर “वर्तमान राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक परिपेक्ष्य में बुद्धिजीवी वर्ग की भूमिका” पर उदबोधन देंगे। सीए सेल के जिलाध्यक्ष आशीष कोठारी ने बताया कि पार्टी के साथ बुद्धिजीवी वर्ग का व्यापक रूप से जुड़ाव हो और आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने इस वर्ग की महती भूमिका रहे, इस हेतु यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे व विशिष्ट अतिथि प्रमोद सामर, महापौर नगर निगम रजनी डांगी, चार्टड एकाउंटेंट भाजपा सेल के राष्ट्रीय समन्वयक सुनील वशिष्ठ, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, प्रदेश समन्वयक सीए सेल राजेश मंगल, समाजसेवी इंजीनियर राजेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।