विद्यापीठ के हिन्दी विभाग की ओर से होगा आयोजन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 25 फरवरी को ‘‘हमारा समय और साहित्य: एक दृष्टि’’ विषयक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के सिल्वर जुबली हॉल में किया जाएगा।
संगोष्ठी निदेशक डॉ. मलय पानेरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमीनार में देशभर के लगभग 125 से अधिक कवि, साहित्यकार एवं शोधार्थी हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव डॉ. सुमन पामेचा ने बताया कि आज के समय में साहित्य और बाजार, साहित्य का लोक पक्ष, हिन्दी व्यंग्य साहित्य के विविध आयाम, साहित्य का भविष्य और भविष्य का साहित्य, साहित्य की संस्कृति, बदलाव की नई अवधारणा, आज की कविता और मनुष्यता की पड़ताल, आज की हिन्दी आलोचना, हिन्दी उपन्यास की नई भूमि, साहित्य में साहित्य के नये सरोकार, समलैंगिकता, साहित्य में मीडिया और मीडिया में साहित्य, हिन्दी के संस्मरण लेखन सहित इन विषयों पर मंथन किया जाएगा।