उदयपुर। अरावली इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के पांच छात्रों का शनिवार को केम्पस इन्टरव्यू में ‘वेस्टिन इलेक्ट्रोमेक प्रा. लि.’ में चयन हुआ। कम्पनी कई वर्षों से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन्स, प्रतिष्ठित औद्योगिक संयंत्र के समस्त विद्युतीकरण, टावर लाइंस व कई बड़े प्रोजेक्ट में सेवा उपलब्ध कराती है।
कम्पनी के मानव संसाधन अधिकारी विरेन्द्र कश्यदप के अनुसार ये सेवाएं मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल्स, ऑटोमोबाइल्स, फार्मा, प्लास्टिक व केमिकल इण्डस्ट्री के लिए उपर्युक्त है। संस्था के टेªनिंग व प्लेसमेन्ट अधिकारी सुनील शर्मा के अनुसार इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों पांचाल धर्मेश, आकाश शाह, पदम प्रकाष, परमार विकास व संदीप कुमार का चयन हुआ। अंत में संस्था निदेशक हेमन्त धाभाई व विद्यार्थी हित कमेटी के प्रमुख आनन्द जैन ने कम्पनी अधिकारियों का धन्यवाद दिया।