उदयपुर। आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यमिता विकास संस्थान के तत्वावधान में निशक्तजन को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों के क्रम में 35 दिवसीय मोबाइल रिपयेरिंग व 45 दिवसीय कम्प्यूटर हार्ड वेयर एण्ड नेटवर्किंग प्रशिक्षण बैच का समापन हुआ।
प्रशिक्षण परियोजना प्रभारी यशोदा पणिया के अनुसार मोबाइल रिपेयरिंग में 21 व कम्प्यूटर हार्डवेयर प्रशिक्षण में 17 निःशक्त किशोर-किशोरियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि आईसीआईसीआई के परियोजना समन्वय राहुल व लेखाधिकारी दीपक कुमार थे। प्रशिक्षक वीरेन्द्र रांका व कृष्णपाल ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।