उदयपुर। फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इन्डस्ट्रीज नई दिल्ली ने खान एवं भू विज्ञान के पूर्व निदेशक अरुण कोठारी को एक वर्ष के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। फिमी द्वारा अरावली में बनवाई जा रही विस्तृत रिपोर्ट पर कोठारी सलाह देंगे।
रिपोर्ट में राज्य में अरावली रेंज का चिह्नीकरण, अरावली रेंज का लैंड यूज प्लान, अरावली रेंज में खनन से अरावली के इको सिस्टम, भूमिगत जल, सतही जल, वन क्षेत्र, वन्य जीव, वातावरण, भूमि आदि पर प्रभाव, अरावली क्षेत्र के जनजीवन पर सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव, खनन क्षेत्र का पुन:भरण तथा उपयोगी बनाने के सुझाव आदि पर विशेष अध्ययन के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय को अरावली में खनन की आवश्यकता व उसके परिणामो को विस्तृत रुप से बताया जा सकेगा ताकि न्यायालय द्वारा सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर अरावली में खनन के सबंध में निर्णय लिया जा सके एवं खनन उद्योग को राहत मिल सके।