उदयपुर। मुस्लिम मेडिकल केयर एण्डवेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं चिकित्सकीय जांच शिविर चेतकसर्किल स्थित पलटन की मस्जिद में आयेाजित किया गया। इसमें लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी को सोसायटी द्वारा सामाजिक एवं शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में तथा सामूहिक शादी सम्मेलन जैसे करवायें जा रहे कार्यो को के लिए उन्हें सममानित किया गया।
उक्त सम्मान मुस्लिम मेडिकल केयर एण्डवेलफेयर सोसायटी की ओर से सदर जाकिर हुसैन व कोषाध्यक्ष हाजी जमील अहमद सिद्दकी ने प्रदान किया। जाकिर हुसैन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॅा. खलील अगवानी व मुख्य अतिथि हाजी इकबाल सागर ने किया। इस अवसर पर डॅा. खलील अगवानी ने कहा कि रक्तदान करने से हम कम से कम एक इन्सान की जान बचा सकते है। खून के तीनों से एक समय समाप्त हो जो है और किसी अन्य के द्वारा रक्त दिये जाने से वे पुन: बन जाते है। अत: रक्तदान अवश्य किया जाना चाहिये।
उन्होनें कहा कि जिस प्रकार हम जकात,सदका या चदा देकर किसी अन्य की सहायता करते है ठीक उसी प्रकार हमें रक्तदान भी करते हुए अन्य को भी प्रोत्साहित करना चाहिये। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से रिजवान अशफाकी,श्रीमती शमीम बानू, सहित शहर के अनेक गण्मान्य नागरिक व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।