कुलपति व रजिस्ट्रार के साथ सीएसएस व केन्द्रीय छात्रसंघ ने की एडीएम से भेंट
उदयपुर। सुखाडि़या विश्वगविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघ, छात्र संघर्ष समिति ने कुलपति एवं रजिस्ट्रार के साथ एडीएम (प्रशासन) से भेंट कर यूआईटी द्वारा विश्वाविद्यालय की बेशकीमती जमीन को निशुल्कथ लेने पर आपत्ति जताई।
छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष दिलीप जोशी के अनुसार सुविवि की बेशकीमती जमीन जिसकी डीएलसी रेट लगभग 94 करोड़ रूपए है। वह जमीन यूआईटी रोड़ नेटवर्क के विस्तार हेतु मुफ्त में लेना चाहती है। छात्र संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि अगर छात्रों व विश्वविद्यालय के साथ राज्य सरकार व यूआईटी अन्याय करती है तो बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा और छात्र समुदाय किसी भी हद तक जाने को तैयार होगा।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया कि कुलपति रजिस्ट्रार व सभी छात्रों ने राज्य सरकार से अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मार्फत अपील की है कि इसको प्राथमिकता से लेते हुए जल्द ही विश्वविद्यालय व छात्रों के पक्ष में फैसला लिया जाए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अमित पालीवाल, छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष दिलीप जोशी, मुख्य संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका, विवि इकाई अध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेश गवारिया, अनिल गारू, गौतम कुमावत, नरेश जोशी, कुलदीप सिंह बेदला, राहुल नागदा आदि छात्र नेता मौजूद थे।