उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व्विद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. देवेन्द्र जैन को कन्या कुमारी में आयोजित कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला नैनो टेक्नोलोजी विभाग, नुरुल इस्लाम सेन्टर फॉर हायर एज्यूकेशन, कुमाराकोयल, कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित एडवांस नेनो-करेक्टेराइजेशन टेक्निक्स एज कम्पलीमेंट्री टूल्स फॉर बायोमॉलिक्यूलर एप्लीकेशन विषय पर हुई थी।