भागवत साक्षात परमात्मा का रूप : व्यास
उदयपुर। स्व. पं. धरणीधर शास्त्री की स्मृति में आयोजित भागवत सप्ताह के तहत समापन के अवसर पर पं. गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि भागवत कथा जीव का कारक है। यह ग्रन्थ नहीं अपितु धरती पर उद्धारक के रूप में साक्षात परमात्मा का रूप है। मानव ही नहीं देवता भी इस कथा का रसपान करने को लालाहित रहते है।
ईश्वर की कृपा से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते हैं । श्रीमद् भागवत अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम है ।
आरती तथा महाप्रसाद : पं. डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने भागवत पोथी की पूजा-अर्चना की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. वृन्दा शर्मा, डॉ. देवेन्द्र जोहर, डॉ. प्रकाश शर्मा सहित भक्तजन मौजूद थे।