उदयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम की नाथद्वारा शाखा के अभिकर्ता आधार प्रोडक्ट्स के एमडी रवीन्द्र जोशी को पहले माह में ही 27 लाख रुपए की प्रीमियम अर्जित कर रिकॉर्ड हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बी. एस. शर्मा ने बताया कि जोशी ने पहले भी 2003 में 51 करोड़ का व्यषक्तिगत बीमा कर मंडल में रिकॉर्ड कायम किया जो आज भी उनके नाम पर ही है। विकास अधिकारी संदीप शर्मा के नेतृत्वं में यह रिकार्ड कायम करने पर मंडल ने मेवाड़ गौरव की उपाधि से उन्हें विभूषित किया।