उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मोदी कैफे एवं मोदी पखवाड़ा का आयोजन करेगा। इसके तहत 21 फरवरी से कार्यक्रम आरंभ होंगे।
पार्टी कार्यालय में अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो शहर जिलाध्यदक्ष जिनेन्द्रं शास्त्री ने बताया कि 21 फरवरी को मुखर्जी मण्डल की ओर से सुबह 10 बजे सूरजपोल चौराहे पर मोदी कैफे एवं नरेन्द्र मोदी क्यों न पीएम के बने फ्लैक्स पर हस्ताक्षर अभियान, 22 फरवरी को पटेल मण्डल की ओर से सुबह 10 बजे आलोक स्कूल के बाहर, हिरणमगरी में तुलसी के पौधे वितरित करेगा। 23 फरवरी को दीनदयाल मंडल की ओर से शाम 5 बजे गुरू नानक गर्ल्स
कॉलेज के बाहर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाएगा। 24 फरवरी को राणाप्रताप मण्डल की ओर से सुबह 10 बजे यूनिवर्सिटी गेट के बाहर बच्चों द्वारा मोदी के पोस्टर को लेकर स्केटिंग करेंगे। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे गिर्वा मंडल की ओर से पेसिफिक यूनिवर्सिटी के वहां मशाल लेकर संकल्प किया जाएगा। 26 फरवरी को बड़गांव मंडल की ओर से शाम 6 बजे अम्बेरी पुलिया के यहां हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक किया जाएगा। 27 फरवरी को अम्बेडकर मण्डल की ओर से सुबह 10 बजे आयुर्वेद कॉलेज के बाहर महाकाल मंदिर में भगवान की आरती होगी। 28 फरवरी को भंडारी मंडल की ओर से शाम 5 बजे बेकनी चौराहे पर प्रोजेक्टर पर मोदी का जीवनवृत थीम और आमजन को लच्छा मोली बांधे जाएंगे। बैठक में विशिष्ट अतिथि निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक अशोक सिंघवी थे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, जितेन्द्र मारू, अमृत मेनारिया, गिरीश शर्मा ,हेमन्त दया, मंयक कोठारी, प्रदीप श्रीमाली, राजेश स्वर्णकार, राजेश अग्रवाल, गोपाल जोशी, शेखर वैष्णव, पंकज कुमावत, मोहन डांगी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।