उदयपुर। रियायती दर पर आवास एवं आर्थिक सहायता की मांग को लेकर एक बार फिर तेजाब पीडि़ता शालू जैन शुक्रवार को अनशन पर बैठ गई। उसका आरोप है कि सात दिन पूर्व उसका अनशन इस शर्त पर खत्म करवा दिया गया था कि राज्य सरकार को सूचना दे दी गई है। जल्दस ही उस पर कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर 2009 को शालू पर तेजाब से हमला किया गया था। उसके बाद अधिकारियों, नेताओं, मंत्रियों के चक्कर लगाने के बाद सिर्फ उसे आश्वासन ही मिले। शालू ने आरोप लगाया कि आश्वासन देकर उसका अनशन तुड़वा दिया गया और आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।