22 हजार ने दी परीक्षा
उदयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिले में स्थापित 88 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 25 हजार 197 अभ्यथियों में से 22 हजार 91 आशार्थियों ने परीक्षा दी।
जानकारी के अनुसार शहर के फतह स्कूकल केन्द्र पर मनोज पुत्र श्रीराम जाट को एवजी परीक्षार्थी के रूप में पहचान होने पर वीक्षक ने उसके आईडी की जांच की तो गलत पाने पर उन्होंाने केन्द्रे अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद अधीक्षक ने सूरजपोल थाने में उक्तन एवजी परीक्षार्थी के खिलाफ रिपोर्ट दी।
शनिवार को जिले में 11 केन्द्रों पर संस्कृ त की परीक्षा होगी। इसी तरह रविवार को 39 केन्द्रों पर सामाजिक विज्ञान एवं हिंदी की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को 4 केन्द्रों पर अंग्रेजी एवं गणित तथा 25 फरवरी को एक केन्द्रप पर पंजाबी एवं उर्दू की परीक्षा होगी।