तैलिक साहू समाज का 24 वां सामूहिक विवाह समारोह कल टाउनहाल में
नवदम्पत्तियों को मिलेगी दस-दस हजार रूपयों की एफडी
उदयपुर। तैलिक साहू समाज पंच महासभा, सेवा समिति, उदयपुर के तत्वावधान में 22 फरवरी को नगर निगम प्रांगण में 24वाँ सामूहिक विवाह आयोजन होगा। आयोजन में तुलसी विवाह के साथ समाज के 21जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। सभी जोड़ों को 10-10 हजार रूपये की एफ.डी. उपहार के रूप में दी जायेगी तथा राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान राशि के 10-10 हजार रूपये भी दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
समाज के संरक्षक जमनालाल बन्दवाल ने बताया कि आयोजन के सहयोगकर्ता भामाशाह चारभूजा क्रशिंग प्लांट (चारभुजा ग्रुप), उदयपुर के पार्टनर दयालाल दया, लालेश कुमार मंगरूण्डिया, सुखलाल बन्दवाल (भीण्डर) एवं दीपक दया हैं।
समाज के अध्यक्ष रामनारायण कुराडिया ने बताया कि सामूहिक विवाह में विवाहित जोड़ो को नगर निगम से विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र दिलाने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है जो विवाह उपरांत वर-वुधओं को यह प्रमाण पत्र समाज द्वारा प्रदान किया जायेगा। 31 सदस्यीय सामूहिक विवाह आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा 30 समितियां बनाई गई है। वर एवं वधु पक्ष से मात्र पांच-पांच हजार रूपये ही सहयोग राशि ली गयी है। इसके अलावा 23 सामूहिक विवाह में 1400 जोड़ों का विवाह हो चूका है इसमें 90 जोड़े ऐसे है जिन्हें निशुल्क या रियायती सहयोग राशि पर विवाह करवाया गया है।
उपाध्यक्ष विजय पण्डियार ने बताया कि समारोह में समाज के राष्ट्रीय, प्रान्तीय, जिला एवं तहसील स्तर के एवं राजनैतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। वर-वधु पंजीयन समिति के संयोजक देवीलाल मंगरोला ने बताया कि 21 वयस्क जोडों के पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है तथा 10-15 जोडो के ओर पंजीकरण होने की संभावना है। विवाह हेतु अपनी सहमति के लिये वर-वधु एवं उनके अभिभावकों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त शपथ-पत्र लिया गया है ताकि भविष्य में समाज में कोई विवादित प्रकरण न आए।