विश्व भातृत्व माह के तहत रोटरी द्वारा वार्ता
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा विश्व भातृत्व माह के तहत कल रोटरी बजाज भवन में शांति व विवाद, बीमारियों की रोकथाम व उपचार तथा रोटरी फाउण्डेशन के आरम्भिक अनुभव विषयक वार्ता आयोजित की गई।
वार्ता में रोटरी फाउण्डेशन के आरम्भिक अनुभव विषय पर बोलते हुए डॅा.बालाजी मनोहर ने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन रोटरी सदस्यों से प्राप्त धन का उपयोग अम्बेसडर व पीस स्कोलरशीप, ग्रुप स्टडी एक्सचेंज, एक्सचेंज स्टूडेन्ट आदि पर किया जाता है। रोटरी फाउण्डेशन द्वारा 1965 में प्रथम बार ग्रुप स्टडी एक्सचेंज कार्यक्रम शुरूआत की गई। इस अवसर पर उन्होनें इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो के बारें में विस्तार से बताया। उन्होनें बताया कि वर्ष 2005-06 तक रोटरी फाउण्डेशन एल्यूमिनी एसेासिएशन में 2.9 प्रतिशत सदस्य है।
बीमारियों की रोकथाम व उपचार विषय पर बोलते हुए डॅा. सुमित सिंघल ने कहा कि बीमारी होने से पूर्व ही यदि उसके बचाव के उपाय कर लिये जाए तो नि:संदेह 50 प्रतिशत बीमारी स्वत: समाप्त हो जाती है। थेलिसिमिया, जन्मजात,अन्धता,स्वाईन फ्लू,डेंगू, एचआईवी, हेपेटाईटिस, कैंसर, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आदि बीमारियों का समय पूर्व पता लगाकर उसे बढऩे से रोका जा सकता है। यातायात नियमों की अनदेखी व अज्ञानता के कारण विश्व में सर्वाधिक दुर्घटना भारत में होती है। इन्हें रोकने के लिए स्कूलों व शिविर लगाये जाने चाहिए। शराब, तम्बाखू व ट्रोमा से भारत में 50 प्रतिशत मौतें होती है। उन्होनें एक प्रश्न के उत्तर में तम्बाखू व पराबैंगनी किरणों के घातक प्रभाव के कारण चेहरों पर झुर्रियां पडऩे लग जाती है ओर पहाड़ी क्षेत्रों में झुर्रियों वाले लोग बहुतायत संख्या में पाये जाते है।
शांति एवं विवाद विषय पर बोलते हुए के.पी.गुप्ता ने बताया कि विश्व में शंाति स्थापना के लिए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने रोटरी वालियन्टर्स को भेजने की व्यवस्था कर रखी है। विश्व में संयुक्त राष्ट्र व रोटरी अन्तर्रांट्रीय शांति स्थापना में सर्वाधिक कार्य कर रहे है। रोटरी ने तो विश्व में अनेक देशों में रोटरी शांति के केन्द्र भी खोल रखे है। इससे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने भी अपने विचार रखें। सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 27 फरवरी को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
पदम दुगड़ ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य एंव पूर्वाध्यक्ष एन.के.छाजेड़ के जीवन पर अपने विचार रखें। अंत में क्लब द्वारा दो मिनिट का मौन रख श्रृद्धांजलि दी गई।