उदयपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष पुष्पा चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल आज यहां जिला कलक्टर से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर तेजाब पीडि़ता शालू जैन के साथ प्रशासन द्वारा किये गये वादे को जल्द पूरा करने की मांग की।
पुष्पा चौहान ने बताया कि हाल ही में जब भूख हड़ताल पर शालू जैन कलेक्ट्री के बाहर बैठी, तब प्रशासन ने उसकी मांग पूरी करने का आश्वासन देकर उसकी भूख हड़ताल तुडवाई। मगर प्रशासन द्वारा अपना वादा पूरा नहीं करने पर तेजाब पीडि़ता महिला को पुन: भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ज्ञापन देने से पूर्व महिला समिति का प्रतिनिधि मण्डल पीडि़ता शालू जैन से भी मिला और उन्हें उनके संघर्ष में हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकान्ता श्रीमाली, जिला उपाध्यक्ष रुक्मिणी देवी, पूर्व पार्षद गणपतिदेवी सालवी, पूर्व महासचिव मंजू सिंघवी आदि शामिल थी।