तैलिक साहू समाज ने दी 10-10 हजार की एफडी
उदयपुर। तैलिक समाज के 24 वें सामूहिक विवाह में 23 युगलों ने नवदंपती के रूप में फेरे लिए। आठवां फेरा बेटी बचाओ के संकल्पा के रूप में लेने के बाद समाज की ओर से प्रत्ये क नवदंपती के नाम 10 हजार रुपए की एफडी दी गई।
इससे पूर्व सभी वर-वधू धानमण्डी चौक से शोभायात्रा के रूप में नगर निगम प्रांगण पहुंचे। शोभायात्रा देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा से होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में तुलसी विवाह का अलग रथ बनाया गया जिसमें ठाकुरजी को विराजित करने के साथ चारभुजा मन्दिर के पण्डे, पुजारी लवाजमा साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में हाथी, दो बैण्ड, 23 घोडे, 11 बग्गी, ठाकुर जी के रथ समेत विशाल जनसमूह के बीच शोभायात्रा टाउन हॉल पहुंचे। शोभायात्रा में युवाओं की टोली नाचती-गाती नजर आई। संचालन नवयुवक दल के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने संचालन किया। मंच संचालन भी नवयुवक दल ने किया। समाज अध्यक्ष रामनारायण कुराडिया ने बताया कि सभी अतिथियों को उपरणा, मोठड़ा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अन्य समाज बन्धुओं ने हथलेवे के रूप में अलग अलग प्रकार के गिफ्ट दिये गये। महाभोज हुमड़ भवन में हुआ जिसमें भारी संख्या में समाज बन्धुओं ने भोजन प्रसाद का लाभ लिया।
ये आए गणमान्य
टी. सी. चौधरी, जुगल किशोर भाटी, सत्यनारायण मंगरोरा जमनालाल बंदवाल, महापौर रजनी डांगी, प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व विधायक बाबूलाल खराडी, ग्रामीण विधायक फूलचन्द मीणा आदि।