फूल-फलों व हर्बल उत्पादों से हो रहा उपचार
विदेशी भी उठा रहे हैं लाभ
उदयपुर। राजकीय आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सालय में चल रहे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के पांचवे दिन सौंन्दर्य निखार शिविर आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओ व पुरुषों ने भाग लिया।
आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हंसलता परमार ने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक संजीवनी हेल्थ केयर की ओर से सौन्दर्य निखार का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बालो की समस्याओं जैसे साथ ही बालो की रूसी, दोमुंह बाल, बालो का झडना एवं चेहरे के कील मुंहासों, डार्क सर्कल, चेहरे पर झांईया का इलाज आयुर्वेदिक हर्बल मेडिसिन के साथ गुलाब, जायफल, नीम, सेमल, दूध, टमाटर, बादाम, चिरोंजी, पपीता, मसूर की दाल, खीरा एवं हर्बल तेल का उपयोग निःशुल्क किया जा रहा है। यह शिविर 24 फरवरी तक चलेगा।
प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति देशी के साथ विदेशीं नागरिक भी इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं। शिविर प्रभारी डॉ. रतन मिश्रा ने बताया कि शिविर में डॉ. मंजुला सुखववाल, डॉ. राम बाबू गुप्ता, डॉ. आशा पानेरी, डॉ. चन्द्रभान शर्मा, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. विद्या आचार्य के साथ पैरा मेडिकल सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभुलाल, मांगीलाल, सुगना, विनोद संजय शर्मा द्वारा निरन्तर सेवा दे रहे हैं।