समाज विकास में जर्नलिस्ट की महती भूमिका : मेघवाल
इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में श्रमजीवी पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें सजग रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए विकास में भागीदार बनना होगा।
मेघवाल रविवार को इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट एवं राजस्थान इकाई के तत्वावधान में सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं और आने वाले समय में और समस्याओं का समाधान होगा।
समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय शहरी आवासन एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए खरा उतरना होगा। उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकार हितों के अलावा आचार संहिता, पेड न्यूज तथा झीलों एवं तालाबों को साफ-सुथरा एवं अतिक्रमणमुक्त रखने जैसे कार्य हाथ में लेने पर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे रखरखाव के प्रयास महत्वपूर्ण साबित होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव ने कहा कि संगठन श्रमजीवी पत्रकारों के कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने आचार संहिता पर बोलते हुए कहा कि पेड न्यूज जैसा कार्य अनाचार है और इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक हद को छोड़कर जनहित के विकास कार्यो पर रोक नही लगानी चाहिए। संगठन की ओर से केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन, मृतक पत्रकारों के परिजनों को पेंशन आदि बिन्दुओं पर आधारित मांगपत्र भी सौंपा गया। समारोह को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, नगर निगम महापौर रजनी डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य पारीख, सेक्रेट्री जनरल परमानन्द पाण्डे, आनन्द पाल तोमर आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुखपत्र श्रमजीवी पत्रिका का विमोचन भी किया गया। अतिथियों का सम्मान डॉ. मुनेश अरोडा़ आदि ने किया।