उदयपुर। हालांकि पोलियो से भारत मुक्त हो चुका है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। इसी क्रम में पल्स पोलियो अभियान के तहत दूसरी बात रविवार को पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इससे पहले 19 जनवरी को पोलियो अभियान चलाया गया था।
रोटरी क्लब उदयपुर ने आज केन्द्रीय रोड़वेज बस स्टेण्ड, चेतक पहाड़ी बस स्टैण्ड एवं महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में करीब 500 से अधिक बच्चों को दवा पिलाई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. वाई. एस. कोठारी, निर्मल सिंघवी,सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़, रमेश चौधरी, पी. एल. पुजारी, गणेश डागलिया, डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॉ. बी. एल. सिरोया सहित अनेक सदस्यों ने नन्हें बच्चों को पोलियो दवा पिलाई।
रोटरी क्लब एलिट ने चेतक पहाड़ी बस स्टैण्ड एवं महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में करीब 150 से अधिक बच्चों को पोलियो दवा पिलाई। बच्चों को इस दौरान चॉकलेट व अन्य उपहार भी दिए गए। क्लब सचिव रमेश मोदी ने बताया कि रोटरी के अभियान की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहन को बैनरों से सजाकर उदयपुर में घुमाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव रमेश मोदी, उपप्रांतपाल निधि सक्सेना, अध्यक्ष (निर्वाचित) पुनीत सक्सेना सहित अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को पोलिया की दवा पिलाई।
फतहनगर। पल्स पोलियों के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर नन्हे बच्चों को दवा पिलाई गई। सुपरवाइजर राजेन्द्रसिंह रावल के अनुसार बस स्टेण्ड पर 399, प्रताप चौराहा पर 297, बालिका स्कूल में 212, धुणी पर 260, राजकीय चिकित्सालय पर 175, चंगेड़ी में 257, बीकाखेड़ा में 140, लदानी में 191, विशनपुरा में 130, फतहपुरा में 120, वासनीकलां में 115, लदाना में 165 के अलावा ट्रांजिक्टर टीम द्वारा 202 बच्चों को दवा पिलाई गई। पहले दिन 4081 के मुकाबले 2611 बच्चों ने दवा गटकी। चिकित्साधिकारी बी. एल. भट्ट ने बूथों पर निरीक्षण किया। सोमवार एवं मंगलवार को इस कार्य में लगे कार्मिक घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य करेंगे।