उदयपुर। नगर निगम की ओर से बुधवार को शहर के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। महापौर ने बताया कि दोपहर 3 बजे नगर निगम परिसर में मुख्य भवन के पीछे वाले भाग में मिनी ऑडिटोरियम निर्माण के लिये भूमि पूजन भी होगा।
दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। निगम की सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि शिक्षण सत्र 2012-13 में राजकीय सैकण्डुरी एवं सीनियर सैकण्ड री स्कूलों में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। इसी समारोह में इन विद्यालयों के उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रथम अथवा द्वितीय स्थान प्राप्त कर उदयपुर को गौरवान्वित किया है। सम्मान समारोह नगर निगम सभागार में दोपहर 1.30 बजे होगा।