निगम ने दिए 2100 रुपए, प्रतीक चिह्न
उदयपुर। नगर निगम की ओर से बुधवार को शहर के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया थे।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 58 छात्र-छात्राओं सहित उदयपुर शहर के राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में चयनित 11 छात्र-छात्राओं का निगम सभागार में मुख्य अतिथि गुलाबचन्द कटारिया ने 2100 रुपए का चेक, प्रतीक चिन्ह एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि राज्य में उदयपुर नगर निगम ही एक मात्र ऐसा नगर निगम है जो शहर की मूलभूत आवश्यकता साफ-सफाई, सड़क-नाली, विद्युत कार्यों के अलावा स्कूलों में कक्षा-कक्षों के निर्माण के साथ ही मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 5000 रुपए की जानी चाहिए। निगम को प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर भी शहर के बच्चों के लिये कोई ऐसा कार्यक्रम करना चाहिये जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कन्हैयालाल धाभाई ने छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को ओर अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा खिलाड़ियों के लिये राजकीय सेवाओं में भर्ती संबंधी अलग से कोटा निर्धारित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर विभिन्न् समितियों के अध्यतक्ष व पार्षद मौजूद रहे।
पुरूस्कृत छात्र-छात्राएं
गंगोत्री गुप्ता, मोहम्मद फैजान, भारती माली, शैतान सिंह राव, मंजू गमेती, कोमल मोची, पुजा वासवानी, भावना माली, निधी चण्डालिया, ललिता डांगी, मधु कालरा, सुधाशंु सिंह, तरूण लौहार, लताशा पंवार, रेखा पालीवाल, निशा यादव, ज्योति लौहार, लक्षिता चौधरी, सबा खानम, रूबिना खान, हर्षिता नलवाया, किरण राणावत, सुनीता पुरोहित, अंजली चौबीसा, दुष्यन्त चौबीसा, हरीश चौबीसा, फरहीन बानो, कल्पना शर्मा, माजिद कतहत, मोहित जैन, शुभम तेली, निशा राणावत, पायल पुरोहित, मनीषा राव, सुमन झाला, राहुल माखिजा, खुशबु शर्मा, दिनेश खटीक, निलम मीणा, टीना मीणा, राजेश चौधरी, कल्पना जोशी, नेहा कुमावत, समीरा बानो, आंचल आहुजा, शुभम लौहार, दिलीप आमेटा, रूबिना बानो, यश सोनी, डिम्पल भारवा, चुन्नीलाल कुमावत, ऋतु मीणा, योगिता अग्रवाल, कृष्णगोपाल मेनारिया, रविन्द्र सैनी, हार्दिक आमेटा, यशोदा गमेती, भारवी जनवा।
पुरूस्कृत खिलाड़ी : आयुशी बोल्या, खुशबु गुर्जर, प्रियदर्शीनी शर्मा, सबा बी मारिया, योगिता व्यास, कृष्णा वैष्णव, पिनाकी अग्रवाल, जितेन्द्र खटीक, तुषार टांक, भारती मेघवाल, चतरलाल वढेरा।