270 लोगों के बैठने की होगी क्षमता
उदयपुर। नगर निगम परिसर में मिनी ऑडिटोरियम निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया तथा शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्यामलाल कुमावत ने किया।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि उक्त मिनी ऑडिटोरियम के निर्माण पर 145 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह ऑडिटोरियम पूर्णतः वातानुकुलित होगा जिसमें 270 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि यह मिनी ऑडिटोरियम लगभग 5000 स्क्वायर फिट भूमि पर निर्मित किया जायेगा। इससे शहर की एक लम्बे समय से अनुभूत आवश्यकता पूरी होगी। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि समाजसेवी दिनेश भट्ट, चन्दर सिंह कोठारी, किरणमल सावनसुखा, किरणचन्द लसोड व प्रभुदास पाहुजा उपस्थित थे।