उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय प्रौद्योगिकी व अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एनएसएस एवं महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में हुए रक्तदान शिविर में 82 यूनिट रक्तंदान किया गया।
आरंभ में प्रौद्योगिकी व अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी. पी. नंदवाना व छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई. सी. भट्ट का महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष एनएस खमेसरा, डॉ. बी. एल. चावत व अन्य पदाधिकारियों ने शॅाल ओढा़कर अभिनन्दन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. सी. शर्मा व डॉ. जे. के. मेहरचन्दानी ने बताया कि करीब 121 स्वंयसेवकों के रक्त समूह की जांच की गई।