उदयपुर। आठ वर्ष की अपार सफलता के पश्चात यूनिवर्सल आरोग्या फाउण्डेशन की दूसरी शाखा जवाहर नगर सिन्धु धाम गेट स्थित आरोग्याज़ का शुभारम्भ आज नगर निगम की मेयर रजनी डांगी ने फीता काटकर किया। जीवन के चार महत्वपूर्ण स्तम्भों शारीरिक, संवेदनात्मक, भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास पर इस शाखा में भी मुख्य रूप से कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनिवर्सल आरोग्या फाउण्डेशन की प्रबन्ध निदेशक डॅा. रेखा सोनी ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि फाउण्डेशन की इस दूसरी शाखा में भी जनता को रैकी, क्रिस्टल, वास्तु, टेरो कार्ड, बॉडी एनालिसिस, होम हैप्पीनेस, माइन्ड पावर, इमोशनल फ्रीडम टेक्निक, न्यूमरोलोजी ,पास्ट लाइफ थैरेपी के जरीये उन्हें उनसे जुड़े शारीरिक, मानसिक व्याधियों का न केवल समाधान किया जाएगा वरन् उनके भविष्य से जुड़े जीवन की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर विद्यार्थियों, कोरपोरेट फेमेली व क्लब सदस्यों को उनकी जरूरतों के अनुसार, उनके व्यवसायिक समृद्धि, उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग के साथ-साथ उन्हें तनाव प्रबन्धन पर हीलिंग, प्रशिक्षण एंव उचित सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा दर्शन हॅालिस्टिक, जीवन, व्यक्तिगत विकास एंव शारीरिक रूप से एकाग्रता पर आधारित है।
रेखा सोनी ने बताया कि इस शाखा पर हीलिंग थैरेपी के अन्तर्गत ग्राहकों को तीन दिन की क्रिस्टल थैरेपी, ग्रेन्ड मास्टर द्वारा रैकी के हर लेवल की थैरेपी, हीलिंग फोटोग्राफी के अलावा समय-समय पर विद्यालय स्तर पर बच्चों के विकास, माइन्ड पावर, मनी मन्त्र मेगनेटिज्म के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैकी हीलिंग, फिजिक हीलिंग, ऑरा स्कीनिंग, डिस्टेन्स हीलिंग, डिवाईन वास्तु की सेवाएं देने के अलावा काउन्सिलिंग भी दी जाएगी। उन्होनें बताया कि इस शाखा पर इस प्रकार के अनेक प्रकार थैरेपी है जिससे एक सौ प्रतिशत वजन कम किया जाता है।
I want to join these course s.pls intimate.