उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की स्थागपना के 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्यर में चैम्बर भवन के नये परिसर का उदघाटन यूसीसीआई के मानद सदस्य एवं आर्किटेक्ट बी. एल. मंत्री ने गुरुवार को किया।
चैम्बर भवन पुराना होने के कारण इसके नवीनीकरण की आवश्याकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। जेडडीएच/सिक्वा सहयोग परियोजना के तहत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दुबई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अवलोकन, वहां के पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं उक्त चैम्बर की कार्यप्रणाली से सभी सदस्य बेहद प्रभावित हुए। सदस्यों के सहयोग के माध्यम से वित्तिय संसाधन जुटाकर पुराने भवन परिसर के स्थान पर नये एवं आधुनिक चैम्बर भवन के निर्माण का प्रथम चरण पुरा होने में लगभग दो वर्ष का समय लगा। दूसरे चरण में पी. पी. सिंघल सभागार का विस्तार कर इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किये जाने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। चैम्बर भवन के नवीनीकरण की परियोजना के चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा द्वारा इस कार्य हेतु दिये गये समय एवं सहयोग के लिये चैम्बर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई।
नये सेक्रेटेरियेट कार्यालय शुभारंभ के साथ ही भवन की प्रथम मंजिल पर पूर्वाध्यक्ष एम. एल. लुणावत के सहयोग से निर्मित ‘‘अरावली सभागार’’ का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। मानद महासचिव आशीष छाबड़ा ने कहा कि आधुनिक एवं नई सुविधाओं से युक्त नये चैम्बर भवन कार्यालय से न केवल यूसीसीआई सदस्यों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी बल्कि प्रथम मंजिल पर स्थित अरावली एवं पायरोटेक सभागार के निर्माण से विभिन्न कार्यशालाओं तथा सेमिनार का आयोजन भी अधिक सदस्यों के बैठने की सुविधा के साथ बेहतर ढंग से किया जाना संभव हो सकेगा।