कहा, जारी रहेगा आंदोलन
उदयपुर। तेजाब पीडि़ता शालू जैन ने अंतत: मुख्यपमंत्री की उपेक्षा झेलकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ अनशन तोड़कर अपना सिर मुंडवा लिया। अनशन उन्होंने एक मंदिर में तोड़ा।
उल्लेखनीय है कि कल महाप्रज्ञ विहार में कई घंटों से बैठी शालू से मुख्यषमंत्री वसुंधरा राजे ने मिलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शालू वापस कलक्ट्रेट आकर अनशन पर बैठ गई। रात्रि को सीने में दर्द के बाद उसके परिजन निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उपचार के बाद उसे सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। सुबह परिजनों की उपस्थिति में शालू ने अनशन तोड़ दिया लेकिन साथ ही अपना सिर भी मुंडवा लिया। शालू का आरोप है कि अगर प्रशासन चाहता तो मुख्यमंत्री उससे मिल सकती थीं। उसने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ उसका आंदोलन जारी रहेगा।
उधर माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने जारी एक बयान में कहा कि चुनाव में सरकार एवं नेता बदल जाते हैं, लेकिन सरकार की नीतियां एवं नेताओं के चरित्र नहीं बदलते। उन्होंखने शालू के सात दिन तक लगातार इलाज एवं आवास की मांग पर आमरण अनशन के बावजूद संवेदनहीन रवैया अपनाने पर कहा कि जनता इस उम्मीद में नई सरकार को चुनती है कि अब तो उसकी पीडा एवं वेदना को समझ सरकार द्वारा संवेदनशील रवैया अपनाया जाएगा, लेकिन वक्त पडऩे पर जनता अपने को ठगा सा महसूस करती है।
We want to help her what is her contact no.our contact no.o9760756448 .