उदयपुर। उदयपुर शक्ति संडे के तहत इस बार 2 मार्च को शहरवासी दो नए संगीत ग्रुप जोबलैस वर्कर्स एवं रूह बैण्डर से रूबरू होंगे। रूह बैण्ड रॉक, जॉज एवं ब्लूज पर अपनी आकर्षक प्रस्तु तियां देंगे। इसके अलावा पर्यावरण जागरूकता के संदेश देने एवं जनता के विचार भी जाने जाएंगे।
उदयपुर शक्ति संडे में कला, संगीत एवं प्रजेंटेशन से पौधों की आपस में एवं पौधों की प्राणियों में परिस्थितिकी पर विचार एवं संदेश दिए जाएंगे। ‘उदयपुर गॉट टेलेंट’ के तहत युवा प्रतिभावान गायकों का प्रारंभिक चयन कर इंडियन आइडल के ऑडिशन के लिये तैयार कर आगे भेजा जाएगा। कार्यक्रम के लिए उदयपुर शक्ति सण्डे के सहयोगी कॉलेज ऑफ म्यूजिक सीपीएस के पण्डित अवध किशोर पाण्डे को इण्डियन आईडल के ऑडिशन हेतु प्रतिभावान संभावित गायकों को भेजने का निमंत्रण मिला है। पाण्डे इस मंच से विजेता प्रतिभागियों को ऑडिशन के लिए तैयार करने में सहयोग करेंगे।
इस सप्ताह की थीम जल एवं झीलों का जीरो वेस्ट रखा गया है। मेरी जन्मभूमि के गांव झालों की मदार एवं भेंसा कमेड़ से नृत्यकला की सुंदर प्रस्तुति एवं शुद्ध और देशी सामग्री के प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण स्टाल लगाई जाएगी। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों को अपनी कार्य जनता के सामने रखे जायेंगे।
ये होंगे कार्यक्रम
शुद्ध एवं देशी व्यंजन, स्वास्थ्य एवं संस्थाओं के बूथ दोपहर 2 बजे से।
उदयपुर गोट टेलेंट, ऑडिशन 3 बजे से 5 बजे तक।
मुख्य कार्यक्रम सांयकाल 5 बजे से आठ बजे तक।