अम्बामाता सेटेलाइट में लोकार्पण
उदयपुर। नगर निगम की ओर से अम्बामाता सेटेलाइट हॉस्पिटल को प्रदत्त कलर डोपलर सोनोग्राफी मशीन का शुक्रवार को महापौर रजनी डांगी ने किया। समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर. एन. बैरवा व चिकित्सालय प्रभारी सम्पत कोठारी ने महापौर व निगम का आभार जताते हुए कहा कि इस मशीन की हॉस्पिटल को अत्यन्त आवश्यकता थी जिसे निगम ने उपलब्ध करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत दी है।
महापौर ने कहा कि निगम बुनियादी कार्यों के अलावा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी सतत् योगदान देती रही है। उसी क्रम में निगम ने इस हास्पीटल को 14 लाख रुपए की लागत वाली यह मशीन उपलब्ध कराई है। इससे क्षेत्र के रोगियों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और इस हॉस्पिटल के अन्तर्गत आने वाले करीब आठ-दस वार्डों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। हॉस्पिटल प्रभारी के डिजीटल एक्सरे मशीन की मांग पर महापौर ने कहा कि वे इस संबंध में मशीन के तखमीने सहित पत्र निगम को भेजे ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। समारोह में चुन्नीलाल गरासिया सहित गैराज समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी, गन्दी बस्ती सुधार समिति के अध्यक्ष कमलेश जावरिया एवं डॉ. रेखा भण्डारी, विजय क्ष्मी आदि उपस्थित थे।