उदयपुर। शहर मे बेड़वास स्थित मेगा हाउसिंग परियोजना के तहत 1949 मकानों के निर्माण की योजना का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बिना नक्शे अनुमोदित किए ही शिलान्यास कर जल्दबाजी दिखाई गई। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इसे अव्यावहारिक बताते हुए जल्दबाजी और चुनावी पैंतरा करार दिया है।
महामंत्री कमलनयन खंडेलवाल व सचिव राहुल व्यास ने बताया कि “सुशासन” का हवाला देकर सत्तात में आई भाजपा सरकार ने परियोजना के भवन निर्माण से पहले ले आउट प्लान व भवन निर्माण के नक्शे नगरीय निकाय से अनुमोदित नहीं कराये जो भाजपा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। यह केवल लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्रीय मतदाताओं को रिझाने व लुभाने के लिए किया गया शिलान्यास है। शहर की सत्ता नगर निगम व विधायक भाजपा के पास ही है परंतु लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगभग 2 वर्षों के लंबे अंतराल से बंद सिटी बसों को अब चलाने का खयाल आया है जो शहर से कभी की मांग है।