रैली तथा नुक्कड़ नाटक से जागरूकता का संदेश
उदयपुर। एक नारी पढ़ेगी सात पीढ़ी तरेगी, बेटी कर कर आई हूं मां-बाप के जीवन में, बसेरा होगा कल मेरा किसी ओर के आंगन में, आज का युग तेरा है परिणिता, नारी तुम पर संसार गर्विता…।
कुछ ऐसे ही नारों से लिखी तख्तियां व नारों की गूंज सुनाई दी जब राजस्थान विद्यापीठ विश्वनविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साकरोदा, कानपुर, बेदला स्थित जनभारती केन्द्रों पर महिला जनजागृति, नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान गांवों में जागरूकता का संदेश दिया।
जन जागरूकता रैली को कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, डॉ. अमि राठौड़, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. प्रेमलता गांधी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने छात्रों से कहा कि वे अपनी शिक्षा को समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित करें। आज देश में करोड़ो व्यक्ति गरीबी की रेखा के नीचे जी रहे हैं। अन्य राष्ट्रों की तुलना में हमारे यहां विकास दर बहुत कम है। विद्यार्थी अपने शिक्षा का समर्पण ऐसे लोगों के लिए करेंगे तो देश का उत्थान स्वतः ही संभव हो सकेगा। संचालन भूरालाल श्रीमाली ने किया जबकि धन्यवाद केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने दिया।