रिजकोन जागृति- 2014
लायंस क्लब अमृतकलश द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन
उदयपुर। हमें नेतृत्व विकास में गरजता हुआ लॉयन बनना हैं और नेतृत्वता का ही परिणाम हैं कि सम्पूर्ण संभाग मे बेहतर सेवा कार्यो के लिए लायंस क्लब को सराहा जाता हैं। कुछ वर्षो की रिपोर्ट इस बात को दर्शाती हैं कि सेवा कार्यों के लिए विश्व में प्रथम स्थान रखने वाली लायन्स क्लब ने हमेशा सेवा के कार्यों से मानव मात्र के दिल व दिमाग में अपने सेवा कार्यो से एक अमिट छाप स्थापित की हैं।
पूर्व प्रान्तपाल लायन श्याम एस. सिंघवी ने लायंस क्लब उदयपुर अमृत कलश द्वारा गीतांजली हॉस्पीटल के सभागार में रविवार को आयोजित संभाग स्तरीय सम्मेलन रिजकोन जागृति-2014 में बतौर मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए उक्त बात कहीं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में सेवा कार्यो के लिए अग्रणी लायंस क्लब के 114 देशो मे 34 हजार से ज्यादा क्लब है जिसमे करीब 14 लाख से ज्यादा सदस्य समाज के विभिन्न क्षैत्रों में सेवा कार्यों का निष्पादन कर रहे है। उन्होनें कहा कि भारतीयों की संस्कृति व उसका इतिहास सेवा कार्यो के लिए सर्वोच्च माना गया हैं। लायंस क्लब की मुख्य बात यह भी हैं कि लायंस इन्टरनेशनल में हर जाति, धर्म, रंग के लोगों को लायंस के प्रतिरूप में देखा जाता है।
सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल प्रथम लायंस अनिल नाहर ने कहा कि हमारा मुख्य ध्येय जरूरतमंदो को उनके जरूरत सम्बन्धी सुविधा मुहैया करवाना हैं जिसे हम लगातार जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कर रहे है।उन्होनें कहा कि लायंन साथियो को समय प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि वर्ष 2014-15 लांयंस साथियों का वक्त हैं जिसमें हमे फिर से अपनी साख के अनुरूप एकजुट होकर कार्य करना हैं। अपने उद्बोधन के ही दौरान अनिल नाहर एवं सम्मेलन के प्रभारी रिजन चेयरमेन डॅा. पी. सी. मेवाडा ने सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित गीतांजली मेडिकल हॉस्पीटल एव कॉलेज के निदेशक अंकित अग्रवाल को लायंस क्लब उदयपुर अमृत कलश का सदस्य बनने के लिए आग्रह किया जिसे अंकित अग्रवाल ने सहर्ष स्वीकार किया और अनिल नाहर द्वारा लायन्स क्लब में सदस्यता की शपथ दिलाई तथा व डॉ. पी. सी. मेवाडा व शोभा मेवाडा ने लायंस पिन लगाकर, उपारणा ओढ़ाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि रमेश गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब के सभी साथियों के अथक प्रयास से सेवा कार्य किये गये हैं। संभाग प्रभारी डॉ. पी. सी. मेवाडा़ ने सम्मेलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उदयपुर को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं कि इस वर्ष यह सम्मेलन यहां आयोजित किया जा रहा हैं जिसे जागृति 2014 का नाम देने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही हैं कि इस सम्मेलन से सभी लायंस साथियो में एक नई जागृति का जुडाव होगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन में संभाग के 12 क्लबो ने भाग लिया हैं तथा करीब 400 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हैं।
लायंस बुलेटिन का विमोचन – सम्मेलन में ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों ने लायंस क्लब उदयपुर अमृत कलश के बुलेटिन का विमोचन किया।
बैनर प्रस्तुति – सम्मेलन के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रमेश गर्ग के संचालन में संभाग भर से आये विभिन्न 12 क्लबों के अध्यक्षों के नेतृत्व मे अपने-अपने बैनर की प्रस्तुतियां दी गई इस दौरान संचालनकर्ता रमेश गर्ग द्वारा बारी-बारी से सभी क्लबों की प्रस्तुति के साथ ही उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गत वर्ष किये गये कार्यो का संक्षिप्त ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिताओं का भी आयोजन : सम्मेलन को मनोरंजनात्मक पहलू से जोड़ते हुए सर्वप्रथम फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे सभी क्लबों ने गत वर्ष में किये गये सेवा कार्यो से सम्बन्धित फोटो को प्रदर्शित किया गया। इसी तरह सम्मेलन मे आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सभी 12 क्लब के प्रति सदस्य ने मुहावरों पर आधारित विषयो पर अपनी अभिव्यक्ति दी।
पुरस्कार वितरण : सम्मेलन के अन्त में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे बेस्ट क्लब ऑफ द रिजन में लायंस क्लब लेकसिटी प्रथम, लायंस क्लब उदयपुर अमृत कलश द्वितीय, बेस्ट प्रजेन्टेशन ऑफ जॉन में शोभा मेवाडा़ प्रथम, के. एस. भण्डारी द्वितीय, बेस्ट सचिव एच. एस. कण्ठालिया प्रथम, बेस्ट कोषाध्यक्ष मे सी. पी. शर्मा ,जॉन चेयरपर्सन मे आर. एल. तयालिया प्रथम, रमेश जैन व जे.पी. पण्ड्या को आउटस्टेंडिंग जॉन चेयरपर्सन एवं बेस्ट लॉयन ऑफ द रिजन का पुरस्कार लायन दीपक हिंगड़ को दिया गया। सम्मेलन का समापन राष्ट्रगीत के गायन के साथ हुआ।