भाई-बहन ने चुराया था लाखों का हार
उदयपुर। घंटाघर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सर्राफा बाजार से लाखों के हार चोरी के मामले में पुलिस ने यू-ट्यूब की सहायता से आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के बाद यू-ट्यूब पर संदिग्ध महिला और पुरुष की जानकारी जुटाने में व्यापारी ने ही प्रयास किए थे और वे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की सहायता से पकड़े गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहपुरा निवासी संदीप दोशी की घंटाघर क्षेत्र स्थित गोल्ड ऑरनामेंट प्राइवेट लिमिटेड से पिछले साल 22 नवम्बर को एक महिला और पुरुष आए। दुकानदार ने उन्हें कुछ जेवर दिखाए थे। इस दौरान महिला ने एक हार पसंद किया और एक हजार रुपए देकर हार बुक करवाया था। पैसे लेकर दुकानदार बिल बना रहा था तभी मौका पाकर उन लोगों ने 6 तोला वजनी सोने के हार का सेट पार कर लिया और चले गए। शाम को रिकार्ड का मिलान किया तो हार का एक सेट कम मिला। जिस पर सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला द्वारा सेट चोरी करना सामने आया। हार चोरी करने के मामले में व्यापारी ने अपने स्तर पर चोरों का पता करने में जुटा रहा। इसी दौरान उसे पता चला कि कोलकाता पुलिस के एक युगल को इसी तरह हार चोरी के मामले में पकड़ा है। इस पर उसने यू ट्यूब के जरिए कोलकाता वाले जेवरात व्यापारी से संपर्क किया और उन्होंने एक-दूसरे के बारे में पूरी जानकारी यू-ट्यूब पर डाली। उन्होंने चोरों के बारे में पूरी जानकारी व वीडियो फुटेज भी एक-दूसरे को भेजे। जिसमें पहचान हुई कि कोलकाता में पकड़े गए चोर ही यहां की गई वारदात के अपराधी थे। इस पर व्यापारी से साक्ष्य के साथ फरवरी माह में चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पता लगा कि चोरी के आरोपी महिला व पुरुष अहमदाबाद के हैं। स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच से इस मामले में मदद ली, जिसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान कुबेरनगर सिंघल चाल अहमदाबाद निवासी पूनम उर्फ पूॢणमा पत्नी काॢतक कोडेकर तथा माजनियावास छोटा नगर नरोड़ा अहमदाबाद निवासी रविन्द्र उर्फ पटाकिया पुत्र कंातिलाल परमार के रूप में हुई। पूछताछ में महिला ने उदयपुर की चोरी कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि वे वारदात के लिए भीड़भाड़ वाली दुकान का चयन करते थे। इसके बाद वह दुकान में जाते तथा सेल्समैन को लाखों रुपए की कीमत के हार दिखाने के लिए कहते। सेल्समैन के कई हार दिखाने के बाद वह एक कार को बुक करने की बात एडवांस में 500 या एक हजार रुपए देते थे। सेल्समैन जब रसीद काटने में व्यस्त हो जाता तो फिर से हार देखने का बहाना कर महिला अपनी कांख में हार को छिपा लेती और रसीद लेकर बाहर आने के बाद दोनों फुर्र हो जाते। दोनों ने हैदराबाद, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, गुजरात सहित देश के कई शहरों में इसी तरह की चोरियां करना कबूल की है। महिला के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है और उसका सहयोगी पुरुष रिश्ते में उसका भाई लगता है।