फैंसी एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वीविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन राजस्थानी नृत्य, देशभक्ति, फेंसी ड्रेस एवं विचित्र वेषभूषा तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक सचिव डॉ. वृंदा शर्मा ने बताया कि विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या, जल संरक्षण का संदेश दिखा। संचालन डॉ. शशि चितौड़ा ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. कैलाश चोधरी ने दिया।
वाद-विवाद आज : 44 वीं लाल बहादुर शास्त्री अंतरराज्यीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में गुरुवार को प्रदेश के समस्त बीएड महाविद्यालय के प्रतिनिधि भाग लेंगे। डॉ. सरोज गर्ग ने बताया कि इस वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय लोकतंत्रात्मक शासन प्रणाली को सशक्त बनाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है।