उदयपुर। आईआईएमयू के एन्टररप्रेन्योंरशिप क्लशब की ओर से 7 से 9 मार्च तक 32 घंटे का स्टार्ट अप चैलेंज ‘प्रारम्भ-2014’ शुरू होगा।
स्टार्ट अप चैलेंज विभिन्न बैक ग्राउंड्स से आए एन्टरप्रेन्योर्स, प्रोफेशनल्स , एमबीए स्टुडेन्ट्स्, सॉफ्टवेयर डवलपर्स, मार्केटर्स, डिजाइनर्स आदि को आपस में मिलाने का एक मंच है। ये सभी साथ में अपने आइडिया शेयर कर सकेंगे। इन्हेंर 32 घंटे में बिजनेस प्लान करना होगा। फिर वीकेंड में जाने माने निर्णायक, निवेशक की मौजूदगी में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इवेंट की विशेषता यह रहेगी कि 32 घंटे में दिमाग में आने वाले सैकड़ों इनोवेटिव आइडियाज को एग्जीक्यू्ट कर दिखाना होगा।
इस इनोवेटिव कंसेप्ट को लेकर प्रारम्भ को जोरदार रिस्पांस मिला है और देश भर के विभिन्न हिस्सों से छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल्स एवं एन्टररप्रेन्योर्स इसमें हिस्सा लेने में रुचि दिखा रहे हैं। 40 से अधिक कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें कार्नेगी मेलन यूएसए, बोस्टन यूनिवर्सिटी यूएसए, आईआईएमएस, आदि भी शामिल हैं। इवेंट में आईआईएम अहमदाबाद, अनुज, सिनेप्टा में हेड ऑफ टेक्नोलोजी गौरव मंत्री, प्रणय गुप्ता, वेंचर कैपिटल के सीईओ गिरीश गुप्ता्, सीडफंड एडवाइजर्स के कार्यकारी निदेशक शैलेश विक्रम सिंह, माइक्रोसोफ्ट वेंचर्स के निदेशक मुकुंद मोहन आदि मेंटर्स एवं निर्णायकों के पैनल में शामिल होंगे।
भारत के लिए भी यह नया इवेंट होगा जो यूएस में काफी मशहूर है। यह राजस्थान एंजिल इन्वेस्टर्स नेटवर्क द्वारा सह प्रायोजित है। टाई द्वारा एन्टरप्रेन्योर्स, छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल्सओ को अपने आइडिया रखने का मौका देने का यह एक अच्छाा तरीका है। आईआईएमयू की ई सेल सक्षम द्वारा पिछले दो वर्षों में छात्रों को प्रदर्शन के लिए ऐसे कई आयोजन तथा गतिविधियां की गई हैं।