कानपुर में मेडिकल छात्रों पर हमले का विरोध
उदयपुर। कानपुर में मेडिकल छात्रों पर हमले के विरोध में आईएमए के राष्ट्रीय आह्वान पर शहर के सभी चिकित्सक दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे। साथ ही हाथ पर काली पट्टियां बांधकर शांति मार्च किया और कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ के नेतृत्व में निकाले गए मार्च के बाद दिए ज्ञापन में बताया गया कि कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने हमला कर दिया था। छात्रों ने कार्रवाई की मांग की जिस पर छात्रों व डॉक्टरों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया। यूपी सरकार की इस मनमानी के खिलाफ आईएमए ने सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया था। सभी ओपीडी बंद रहे। डॉक्टरों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखी और एमबी हॉस्पिटल से शांति मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।